
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Baghpat news today । उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद से एक बहुत ही सनसनीखेज वारदात मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बागपत जनपद के बड़ोत थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवक ने घर में झाड़ू लगा रही युवती को गोली मार दी और मौके से भाग निकला। आनन फानन में घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में चर्चा है कि युवक और युवती में प्रेम प्रसंग था और इसी के चलते युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज हर पहलू से जांच करना शुरू कर दिया है।
यह है घटना
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बागपत जनपद के बड़ोत थाना क्षेत्र अंतर्गत बावली गांव के रहने वाले सतनाम ने आज सुबह अपने घर में झाड़ू लगा रही इस गांव की रहने वाली गुड्डन को उस समय गोली मार दी जब वह घर में झाड़ू लगा रही थी अचानक चली घर में गोली से वहां हड़कंप मच गया और परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने गुड्डन को मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुड्डन को गोली मारने के बाद सतनाम ने भी अपने घर में लगे नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने कही यह बात
इस सम्बंध में बागपत पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि दिनांक 25/12/2025 को थाना बड़ौत क्षेत्र के ग्राम महावतपुर बावली में युवक द्वारा युवती को गोली मारकर हत्या करने तथा स्वयं द्वारा आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल थाना बड़ौत पुलिस मौके पर पहुंची। युवती को सीएचसी बड़ौत ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को कब्जे में लिया गया है, फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।




