जालौन के इस क्षेत्र में नही पहुंचा अभी तक नहीं पहुंचा नल का पानी,,ग्रामीणों ने डीएम को पत्र भेज लगाई गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

पढ़िए आपकी अपनी मैगजीन

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में नमामि गंगे योजना के माध्यम से हर घर को नल से जल देने की योजना अभी तक पूरी होती नहीं दिख रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक ब्लॉक क्षेत्र के सहाव गांव में लोगों के घरों में नल का पानी नहीं पहुंच सका है। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र ग्राम सहाव निवासी जितेंद्र पाल, सज्जन कुमार, आरिफ, सुशील कुमार, सचिन पाल, संजय याज्ञिक, विनय कुमार, पवन कुमार, ज्ञान सिंह, हरनारायण, अनुज कुमार, अरविंद आदि ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि गांव में नमामि गंगे योजना के तहत पानी की टंकी बनवाई गई है। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पानी की टंकी बनकर तैयार हो चुकी है और गांव में पाइप लाइन भी बिछा दी गई है। लोगों को घरों में पानी के कनेक्शन भी दे दिए गए हैं। लगभग एक वर्ष पूर्व एक घंटे के लिए नलों ने पानी उगला था। तब ग्रामीणों को लगा था कि अब उन्हें नल से पानी मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन तब से अब तक पानी की एक बूंद नलों से नहीं टपकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की टंकी, बोर व भवन बनाकर तैयार कर दिए गए हैं। पाइप लाइन और कनेक्शन भी दे दिए गए हैं। लेकिन विभागीय कर्मचारियों की अनदेखी के चलते गांवों में अभी तक एक बूंद पानी मुहैया नहीं कर सका है। ग्रामीण नलों में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने डीएम से गांव में पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।