रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन नगर के पेट्रोल पंप स्थित वीर बलाजी हनुमान मंदिर में अंखड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का गुरुवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर मंदिर परिसर में हवन होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
उरई मार्ग स्थित वीर बालाजी हनुमान मंदिर परिसर में कमलेश पुजारी ने के नेतृत्व में दो दिसंबर को पुष्य नक्षत्र से अखंड सवा लाख सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ का शुभारंभ हुआ था। मंदिर परिसर में बने पंडाल में भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर चालीसा का पाठ किया। सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का गुरुवार को अपरान्ह तीन बजे समापन हो गया। चालीसा पाठ के समापन के बाद मंदिर परिसर में हवन का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य अमित तिवारी ने वेद मंत्रोच्चार के मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज के नेतृत्व में हवन कराया जिसमें देवेंद्र प्रजापति, जय पचौरी, दीपक, लवकुश, अंशुल गुर्जर, प्रिंस, छोटू, दिव्यांशु, अरविंद पांडेय, अतुल द्विवेदी, भोले, रामू भदौरिया, रामजी सोनी, अरविंद पांडेय, जय पचौरी, अंशुल गुर्जर, देवेंद्र कुमार प्रजापति, नीलू विश्नोई आदि भक्त मौजद रहे । अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया।





