रंगबाजी को लेकर पिटाई और जान से मारने की धमकी का आरोप,, पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

पढ़िए आपकी अपनी मैगज़ीन:उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंगबाजी को लेकर तीन युवकों ने दलित युवक के की पिटाई कर जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालमभट्ट निवासी मेहरकिशोर ने पुलिस को बताया कि वह 24 दिसंबर की रात करीब 11 बजे मोहल्ला खंडेराव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जब वह क्रय-विक्रय केंद्र के पास संचालित शराब के ठेके के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से मौजूद वरुण, अन्नू व ईलू ने उनके साथ गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर गालियां देकर पिटाई कर दी। जिसमें उसके सिर में चोटें आई हैं। मारपीट के बाद तीनों शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।