मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की पत्नी ने परिवार वालों पर लगाया ये बड़ा आरोप,, पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

पढ़िए आपकी अपनी मैगज़ीन:उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर पति का परिवार के ही सदस्यों द्वारा अपहरण कर उसे गुप्त स्थान पर रखने एवं पति के नाम जमीन को मंदिर व बेटे के नाम स्थानांतरित कर परिवार के सदस्यों द्वारा स्वयं को उनका संरक्षक बनाए जाने का आरोप लगाते हुए महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बापूसाहब निवासी भारती बुधौलिया ने पुलिस को बताया कि उनके पति जितेंद्र बुधौलिया मानसिक रूप से कमजोर हैं। उनके नाम पर 31 बीघा जमीन है। आरोप लगाया कि पति की मानसिक कमजोरी का फायदा उठाकर काशीनाथ निवासी जेठ पुरूषोत्तम, जेठानी अर्चना, जेठ की पुत्रवधू अपेक्षा एवं सिद्धेश्वर नगर झांसी निवासी ननद गीता ने जनवरी 2025 में उनका अपहरण कर लिया और उन्हें किसी गुप्त स्थान पर रखे हुए हैं। कई बार पूछने के बाद भी वह उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। हाल ही में उसे जानकारी मिली है कि उसके पति के नाम जो जमीन थी उसे चारों लोगों ने मिलकर आठ दिसंबर को नौ बीघा जमीन मंदिर के नाम, 18 बीघा जमीन उसके 10 वर्षीय बेटे रूद्र के नाम लिखवा ली है। जिसके संरक्षक उपरोक्त चारों लोग ही हैं। जबकि बच्चे की स्वभाविक अभिभावक वह स्वयं ही है। इसमें पति के नाम सिर्फ चार बीघा जमीन ही बची है। जब इस बारे में उसने पूछतांछ की तो चारों ने उसे मिलकर धमकाया कि जिस तरह उसके पति को गायब किया गया है उसे भी गायब कर दिया जाएगा और किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, शुक्रवार को महिला की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।