रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । दिल्ली से स्लीपर बस में आ रहे युवक को किसी ने रास्ते में कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। बस का स्टॉफ युवक को गल्ला मंडी गेट पर बेहोशी की हालत में उतारकर चला गया। युवक का पर्स और बैग भी नहीं मिला। राहगीरों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च संस्थान रेफर किया गया।
कोंच क्षेत्र के गुरावती निवासी आकाश कुमार (22) गुरूवार की रात दिल्ली से स्लीपर बस द्वारा अपने गांव के लिए आ रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में कहीं किसी व्यक्ति ने युवक को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे युवक बेहोश हो गया। सुबह जब बस जालौन पहुंची तो स्टॉफ ने युवक को जगाने का प्रयास किया। लेकिन वह उसके बेहोशी के हालत में होने के चलते स्टॉफ ने युवक को गल्ला मंडी पर सड़क किनारे उतार दिया और उसे जमीन पर लिटाकर बस चली गई। वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब युवक को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। युवक के पास उसका बैग और पर्स आदि भी नहीं मिला।





