डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया लेबनान में स्वर्ण पदक जीतने वाली बिटिया को सम्मानित,, की हौसलाअफजाई

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Prayagraj news today । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मार्शल आर्ट चेम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली बहादुर बिटिया को सम्मानित करने के साथ ही हौसलाअफजाई भी की। इस अवसर पर सूबे के मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


बता दें आपको लेबनान में आयोजित हुई मिक्स मार्शल आर्ट चेम्पियनशिप में प्रयागराज की प्रतिभाशाली बिटिया खुशबू निषाद ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया। इस होनहार बिटिया को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सम्मानित कर हौसलाअफजाई की ।

प्रयागराज के जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मत्स्य विकास मंत्री डॉ संजय निषाद समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।