
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
UP news today । उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में ग्रामीणों पर हो रहे भेड़िये के हमलों को रोकने में नाकाम रहे जिले के डीएफओ को मंगलवार की शाम को शासन ने हटा कर लखनऊ स्थित मुख्यालय में अटैच किया है तो वहीं एटा के डीएफओ को बहराईच का नया डीएफओ बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के बहराईच में भेड़िये ने कई ग्रामीणों पर हमला बोल कर उन्हें लहूलुहान कर दिया तो कुछ लोगों की भेड़िये के हमले से मौत भी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगातार हो रहे भेड़िये के हमलों से परेशान लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सीएम योगी ने वन विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए थे। रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद भी ऐसा हुआ कि भेड़िये ने माँ की गोद से एक बच्चे को छीनकर उसकी जान ले ली। इन सब घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से सीएम योगी ने डीएफओ राम सिंह यादव को बहराइच से हटाकर उन्हें मुख्यालय में अटैच किया तो वही एटा के डीएफओ सुंदरेशा को बहराईच का नया डीएफओ बनाया है।





