रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के चुंगी नंबर चार पर रंगबाजी दिखाते हुए कुछ युवकों ने हरी मटर बेचकर जा रहे युवक की स्टेट हाइवे किनारे लाठी, डंडों से पिटाई कर दी थी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस मामले में आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी राजा भईया 28 दिसंबर को हरी मटर बेचने के लिए जालौन आया था। रात करीब साढ़े नौ बजे हरी मटर बेचकर घर वापस जाते समय औरैया मार्ग पर चुंगी नंबर चार के पास वह ट्रैक्टर खड़ा करके दुकान से कुछ सामान खरीदने लगा। तभी वहां पहलवानबाड़ा निवासी सतेंद्र यादव व चुर्खीबाल निवासी राघव मिश्रा उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। उसके रोकने पर वह चले गए लेकिन कुछ ही देर बाद वह दो चार पहिया वाहन एवं तीन चार बाइकों से अपने साथियों के साथ लाठी, डंडे लेकर वापस आ गए। जहां सभी ने मिलकर युवक की सटेट हाइवे के किनारे जमकर लाठी, डंडों से पिटाई की। पिटाई करने के बाद सभी बाइक व कार से वहां से भाग निकले। स्टेट हाइवे पर दबंग युवकों द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी। लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी मनीष तिवारी ने बताया कि आरोपी कहीं भाग गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है, शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।






