जालौन में सौर ऊर्जा से चलने वाले वाटर कूलर को घर के अंदर करने का आरोप,, एसडीएम से की लोगों ने शिकायत

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन नगर पालिका द्वारा मोहल्लेवासियों की सुविधा के लिए मोहल्ले में लगवाए गए सौर ऊर्जा चलित वाटर कूलर के बाहर एक व्यक्ति ने दीवार घेरकर अपने घर के अंदर कर लिया है। जिसका उपयोग मोहल्ले के लोग नहीं कर पा रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर वाटर कूलर के आगे की दीवार को हटवाने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह, बोरे, दीपक, जगदीश, संतोष कुमार, कुलदीप, महेंद्र आदि ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकयती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में उनके घरों के सामने नगर पालिका द्वारा वाटर कूलर लगवाया गया था। जिसके चलाने के लिए सौर ऊर्जा प्लेटें लगाई गई थीं साथ ही पानी की टंकी भी रखवाई गई थी। लेकिन मोहल्ले के ही एक परिवार ने इस सार्वजनिक वाटर कूलर पर अतिक्रमण कर इसके चासरों ओर दीवार बनवा दी है और अपने घर के अंदर कर लिया है। अब वह मोहल्ले के लोगों को पानी का इस्तेमाल नहीं करने देते हैं। जब उनसे पानी भरने के लिए और अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाता है तो वह धमकाने लगते हैं। जिसस मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से सार्वजनिक वाटर कूलर पर अतिक्रमण कर उसके चारों ओर बनवाई गई दीवार को हटवाने की मांग की है ताकि मोहल्ले के लोग स्वच्छ और ठंडे जली का उपयोग कर सकें।