
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन के खनुवां गांव में बिजली निगम द्वारा एक बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जेई कोंच अमन पांडेय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर में 30 उपभोक्ताओं के पंजीकरण किए गए साथ ही 80 हजार रुपये से अधिक बकाया जमा कराया गया।
शिविर के दौरान 250 से अधिक बिजली कनेक्शन धारकों की जांच की गई। इनमें से 30 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत अपने बकाया बिजली बिलों का पंजीकरण कराते हुए योजना का लाभ उठाया। इस दौरान बकाया जमा न कराने एवं पंजीकरण योजना का भी लाभ न लेने वाले लगभग आधा सैंकड़ा उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए। शिविर के दौरान बकाएदारों से 80 हजार रुपये भी जमा कराए गए। जेई अमन पांडेय ने कहा कि परेशानी से बचने के लिए उपभोक्ता समय से अपने बकाया बिल जमा करें। बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा सकते हैं। इस मौके पर संविदा कर्मी जयवीर, प्रदीप झा, अंशू, लाइनमैन सूरज सिंह कक्का, प्रदीप तिवारी आदि रहे।





