
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
UP News Today । उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से आज एक बहुत ही दुःखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरेली के फरीदपुर से विधायक श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक श्री लाल पशुधन मंत्री की बैठक में गए थे उसी दौरान उन्हें अटैक पड़ा जहाँ से उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बरेली जनपद के फरीदपुर विधानसभा से भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल आज यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के द्वारा होने वाली बैठक में सर्किट हाउस पहुंचे थे । बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनको अटैक पड़ा आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।





