
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Bahraich news today। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद से एक बहुत ही सनसनीखेज वारदात मीडिया के प्रकाश में आई है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज होकर बहनोई की पीठ पीठ कर निर्मम हत्या कर दी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्सव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच करना शुरू कर दिया है
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बहराइच जनपद के रूपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकुरु गांव में आज एक बहन के भाई ने खूनी खेल खेला है। बताया जा रहा है कि बनकुरी के रहने वाले शादाब ने 1 साल पहले प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि इस बात के चलते उसकी पत्नी के भाई काफी खफा रहते थे और आज इसी के चलते शादाब का साला हसीब अपनी बहन के घर पहुंचा और बहनोई को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। आनन फानन में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बाबागंज रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





