जालौन में बेअसर हो रहा पॉलीथिन बंदी का असर,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन नगर में पोलिथिन बंदी का असर धीरे धीरे बेअसर होता नजर आ रहा है। नगर में दुकानदार धडल्ले से प्रतिबंधित पोलिथिनों का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।
पर्यावरण के लिये खतरा बनी पोलिथिन पर न्यायालय द्वारा 2018 में रोक लगा चुकी है और इसे बंद हुए 7 वर्ष बीत चुके हैं। न्यायालय द्वारा रोक लगाने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने सख्ती दिखाई थी और बाजार में घूम कर पोलिथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर अर्थ दंड भी वसूल किया गया। समय के साथ अभियान भी धीमा पड़ गया। बाजार में अधिकांश दुकानदार पॉलीथीन का प्रयोग कर रहे हैं। खुलेआम बाजार में पॉलीथीन की बिक्री व प्रयोग हो रहा है। फल, सब्जी, किराना, रेडीमेड कपड़े, जनरल स्टोर, होटल, कन्फेक्शनरी आदि कई दुकानों पर इनका प्रयोग हो रहा है। पर्यावरण प्रदूषण के लिये खतरा बनी पॉलिथिन नगर की सफाई व्यवस्था के लिये भी नासूर बन गयी है। इनकी वजह से नाले नालियां बंद हो जाते हैं और पानी की निकासी प्रभावित होती है।
ईओ सुशील कुमार दोहरे ने बतायां कि समय-समय पर पॉलीथिन के अभियान चलाया जाता है और दुकानदारों से अर्थ दंड वसूल किया जाता है।