रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन नगर के उप मुख्य डाकघर में वर्ष 2013 से संचालित रेलवे आरक्षण केंद्र की खिड़की को लगभग चार माह पूर्व बंद कर दिया गया है ऐसे में नगर व क्षेत्र के लोगों को आरक्षण के लिए जिला मुख्यालय तक जाना पड़ रहा है। नगरवासियों ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर रेलवे आरक्षण सुविधा बहाल कराने की मांग की है।
नगर निवासी अशफाक राईन, जावेद आदि ने रेल मंत्री को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि नगर के उपमुख्य डाकघर में वर्ष 2013 में रेलवे मंत्रालय द्वारा रेलवे आरक्षण खिड़की संचालित की गई थी। इस खिड़की के माध्यम से आम जनता को आरक्षित एवं तत्काल टिकट प्राप्त करने की सुविधा मिलती थी। यह सुविधा तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में तत्कालीन सांसद डॉ. घनश्याम अनुरागी व राज्यसभा सांसद रामपाल के प्रयासों से मिली थी। इसके शुरू होने से नगर व क्षेत्र के लोगों को राहत मिली थी। इस सुविधा के चलते ग्रामीण क्षेत्र और नगर क्षेत्र के लोगों को आरक्षित टिकट के लिए 50 से 60 किलोमीटर दूर उरई जाने की मजबूरी से मुक्ति मिल गई थी। इससे समय और धन दोनों की बचत होती थी। खासकर गरीब, बुजुर्ग और असहाय लोगों के लिए यह व्यवस्था बेहद उपयोगी साबित हो रही थी। लेकिन 12 सितंबर 2025 को विभाग द्वारा यह रेलवे आरक्षण खिड़की बंद कर दी गई। आरक्षण सुविधा बंद होने से लोग परेशान हैं। दिव्यांगजनों, वृद्धजनों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है, अब उन्हें आरक्षण के लिए जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता है। ऐसे लोगों के लिए उरई जाकर सुबह-सुबह तत्काल टिकट लेना लगभग असंभव हो गया है। समय और धन खर्च होता है वह अलग है। उन्होंने रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा कि पोस्ट ऑफिस में स्थित रेलवे आरक्षण खिड़की को पुनः चालू कराया जाए। ताकि लोगों को आरक्षण व तत्काल टिकट के लिए परेशान न होना पड़े।
Mail us your news at uttampukarnews@gmail.com




