रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के मौसम में लोगों को काफी दिक्कत होती है। खासतौर पर बुजुर्गों को काफी देखभाल की आवश्यकता पड़ती है।
सर्दी से बचाव के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता कहते हैं कि सर्दी के मौसम में गर्म पानी पिएं। अक्सर पानी न पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या आ आती है। इसलिए प्यास न होने के बाद भी खूब सारे तरल पदार्थ पिएं,। खासकर गर्म पानी। पोषक आहार लें, ताज़े फल और सब्ज़ियों से भरपूर आहार लें। सर्दी के मौसम में घी, गुड़ और मक्खन का भी सेवन कर सकते हैं। इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है। नियमित व्यायाम करें इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होती है। छींकते और खांसते समय मुंह को टिशू या कोहनी से ढक लें। इस समय सामान्य सर्दी, निमोनिया, ड्राई स्किन, फ्लू आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए बीमारी के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। कहा कि यही वह समय होता है जब हम अपनी ड्राई स्किन और रोज़ होने वाले फ्लू से भी परेशान होते हैं। सर्दी के मौसम में कई बार छुट्टियों की योजना भी तबियत सही न होने से सारी तैयारी रखी रह जाती है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप स्वयं को सर्दी के मौसम में पूरे समय स्वस्थ एवं सुरक्षित रखें। हालांकि यह काम थोड़ा कठिन अवश्य है, लेकिन फिर भी कुछ तरीके ऐसे हैं जिनकी मदद से आप सामान्य रूप से होने वाली बीमारियों को अपने परिवार से दूर रख सकते हैं। सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े पहनें, खासकर ऊनी कपड़े हर समय पहने रहें। हाथ-पैर गर्म रखने के लिए दस्ताने और पैरों में ऊनी मोजे पहनें। सिर और गर्दन को ढकने के लिए मफलर या टोपी का इस्तेमाल करें। ठंड से बचे रहें और अधिक समय तक बाहर न घूमें और सर्द हवाओं से दूर रहने की कोशिश करें।




