लखनऊ में मनाई गई भारत की पहली महिला मुस्लिम शिक्षिका फ़ातिमा शेख की 194वीं जयंती

रिपोर्ट रामबाबू

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Lucknow news today /भारत की पहली मुस्लिम शिक्षिका, अग्रणी शिक्षाविद् व समाज सुधारक फ़ातिमा शेख की 194वीं जयंती पर 21 विक्रमादित्य मार्ग स्थित सभागार में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ट्रस्ट के चेयरमैन अब्दुल नसीर नासिर की अध्यक्षता में फ़ातिमा शेख की 194वीं जयंती मनाई गई
कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता व मुख्य वक्ता समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती थे !
मिठाई लाल भारती ने बताया कि फ़ातिमा शेख ने ज्योतिराव व सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर महिलाओं व हाशिए पर पड़े समुदायों की शिक्षा को बढ़ावा दिया।
फुले दंपति को समाज से बहिष्कृत होने पर फ़ातिमा व उनके भाई उस्मान शेख ने पुणे में अपने घर में शरण दी ! शेख़ फ़ातिमा जी का इतना बड़ा एहसान बहुजन समाज कभी नहीं भूलेगा !
समापन में राज बहादुर सिंह ने कहा कि फ़ातिमा ने शुरुआती स्कूल में पढ़ाया, घर-घर जाकर वंचित परिवारों को बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया तथा सामाजिक सुधारों का जमकर समर्थन किया।
कल्पना बौद्ध ने उनके व सावित्रीबाई द्वारा सहन किए विरोध का जिक्र किया, जबकि शौलजा गोतम बीडीसी ने बताया कि 2014 में महाराष्ट्र की उर्दू पाठ्यपुस्तकों में उनका परिचय शामिल हुआ।
अब्दुल नसीर नासिर ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि गूगल ने 2022 में उनकी जयंती पर डूडल के माध्यम से सम्मानित किया। फ़ातिमा शेख के कार्यों ने महिलाओं की शिक्षा व सामाजिक समानता की मजबूत नींव रखी—यह साहस व समर्पण का प्रतीक है। आभार प्रदर्शन मोहम्मद हसीब ने किया।अब्दुल नासिर नासिर जैसे समर्पित नेतृत्व से ऐसे आयोजन समाज को प्रेरित करते रहेंगे ! यह जानकारी सपा बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने दी।

इस अवसर पर अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती एवं महासचिव सत्येन्द्र कुमार पानू (हरदोई) राम बहादुर सिंह ( लखनऊ) समाज सेविका कल्पना बौद्ध ( औरैया) सिया राम जैसल (मिर्जापुर) बिहारी लाल यादव (हरदोई) इंजीनियर राम अवतार ( कानपुर देहात) राजेन्द्र प्रसाद कोरी (कानपुर नगर) शैलजा कुमारी ( कानपुर देहात) रवि खटीक (शामली) आफताब आलम , महावीर पाल, खुर्शीद अहमद ( मिर्जापुर) आदि थे।

Mail us your news at uttampukarnews@gmail.com