
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Real Me 16 pro series । रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी नई रियलमी 16 प्रो सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ में रियलमी 16 प्रो+ और रियलमी 16 प्रो शामिल हैं, जो प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में फ्लैगशिप फीचर्स पेश करते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में 200 मेगापिक्सल का ल्यूमाकलर पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है, जो एडवांस्ड एआई फीचर्स के साथ शानदार पोर्ट्रेट फोटोग्राफी का अनुभव देता है।
रियलमी 16 प्रो+ में 3.5एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट और 7000mAh की टाइटन बैटरी दी गई है। वहीं रियलमी 16 प्रो मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-मैक्स 5जी चिपसेट और इसी क्षमता की बैटरी के साथ आता है। दोनों फोन प्रीमियम अर्बन वाइल्ड डिज़ाइन में पेश किए गए हैं।
कंपनी के अनुसार, नई सीरीज़ को युवाओं की फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। रियलमी 16 प्रो+ की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये और रियलमी 16 प्रो की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही रियलमी ने नए बड्स एयर 8 और रियलमी पैड 3 भी लॉन्च किए हैं।
Mail us your news at uttampukarnews@gmail.com




