रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन के सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित विचार गोष्ठी में बताया गया कि हिंदी मातृभाषा के साथ वैज्ञानिक भाषा है इसका प्रयोग अधिक से अधिक करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवनीश दीक्षित ने हिंदी भाषा की विशेषता बताते हुए कहा कि हिंदी में जो बोला जाता है, वही लिखा जाता है। यह एक वैज्ञानिक भाषा है जो लगातार विश्व पटल पर अपना परचम लहरा रही है। हम सभी को हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। डॉ. सचिन कुमार अवस्थी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ-साथ राष्ट्रघ्भाषा भी है, इसलिए हमें अपनी भाषा को अपनाना चाहिए। इस मौके पर अवधेश दीक्षित, चंद्रभान मिश्रा, गोपालजी खेमरिया, प्रयागदास विश्वकर्मा, प्रगति भदौरिया, राघवेंद्र पटेल, नीरेंद्र नायक, नम्रता श्रीवास्तव उनकांत श्रीधर, शैलेन्द्र कुमार, विनीत मिश्रा, राजकुमार याज्ञिक, विनय दीक्षित, शालू पटेल, गिरजाशरण, मनीष याज्ञिक, अंकित कुमार, वर्षा, शिवि मिश्रा, संजना, ऋषि, दीक्षा देवी, दिलीप कुमार, दीपराज, विकास सिंह, रोशनी देवी आदि मौजूद रहे।





