अवैध हथियार के साथ एक अरेस्ट,,खाली प्लाट से मिली बंदूक,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों में दो हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने एक खाली प्लॉट से बंदूक बरामद की है तो एक व्यक्ति कें पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं।
कोतवाली में तैनात एसआई निसार अहमद को सूचना मिली कि चुर्खी बाबई रोड पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई ने वहां संदिग्ध अवस्था में खड़े कुुंवरपुरा निवासी मांेहर सिंह को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया। उधर, एसआई शिवम सिंह सेंगर को सूचना मिली कि मोहल्ला फर्दनवीस में खाली पड़े एक प्लॉट में एक 12 बोर बंदूक पड़ी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई ने बंदूक बरामद की है। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।