रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today। इस समय पड़ रही कड़ाके की ठंड से गरीब व असहाय लोगों को राहत देने के उद्देश्य से आज तहसील परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक ने बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर एसडीएम हेमंत पटेल एवं तहसीलदार अमित शेखर की उपस्थिति में तहसील परिसर में विधिवत रूप से कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष बना जी, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

कंबल वितरण के दौरान सदर विधायक ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों ने कंबल प्राप्त कर राहत महसूस की।
कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाने के लिए आगे आये समाजसेवी, एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में हुआ कम्बल वितरण,,
Jalaun news today । कड़ाके की ठंड में बुजुर्ग व बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव के लिए समाजसेवी आगे आए हैं। समाजसेवी विशाल अग्रवाल ने एसडीएम व सीओ की उपस्थिति में एक सैंकड़ा से अधिक निर्धन व बेसहाराजनों को कंबल वितरित किए हैं।

इस कड़ाके की ठंड में निर्धन व बेसहारा वर्ग के लोगों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता महसूस हो रही है। इसके लिए नगर के समाजसेवी आगे आए हैं। समाजसेवी विशाल अग्रवाल ने एसडीएम हेमंत पटेल व सीओ शैलेंद्र बाजपेई की उपस्थिति में समाज के निर्धन व बेसहारा वर्ग के एक सैंकड़ा से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए हैं। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि ठंड के इस मौसम में एक कंबल भी किसी के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है। ऐसे सेवा कार्य समाज में आपसी सहयोग और मानवीय संवेदना को मजबूत करते हैं। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने कहा कि समाजसेवी संगठनों और व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य वास्तव में प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार आगे आकर गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता करें। इस मौके पर राघव अग्रवाल, मेहुल, सूरज, पुनीत, श्याम गुप्ता, जयकरन दोहरे, अन्नी मित्तल, मोनू यादव, मुनेंद्र तोमर आदि मौजूद रहे।




