जालौन क्षेत्र के इस गांव में शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट,, खेल प्रेमियों में बढ़ा उत्साह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम खनुआ में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूर्य यादव उर्फ हनी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस मौके पर मुलायम सिंह यादव, एडवोकेट राशिद मंसूरी (खनुआ) सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।

उद्घाटन मुकाबले के साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।