जालौन में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में श्रीचित्रगुप्त समिति के तत्वावधान में मोहल्ला दबगरान में समिति के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानंदजी की 163वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कायस्थ समाज के लोगों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके 39 वर्ष के छोटे जीवन को सार्थक बताया।
समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। स्वामी विवेकानंदजी का जीवन काल बहुत छोटा 39 वर्ष का रहा हैं। लेकिन इस छोटे जीवन काल में उन्होंने संपूर्ण जीवन जी लिया और उन्होंने इस देश समाज, धर्म को बहुत कुछ दिया और भारत का नाम विश्व में रोशन किया। अरविंद श्रीवास्तव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोग ऐसे वर्ग में पैदा हुए हैं। जहां शिक्षा ही हम लोगों का मूल आधार है। विवेकानंदजी ने विदेश में भी अपना डंका बजाया जब भारत को लोग हेय की दृष्टि से देखते थे। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी जो आज भी अपना काम कर रहा है। ऐसे महान व्यक्ति के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। इस मौके पर श्रवण कुमार श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव उर्फ विक्की, अजय, अखिलेश, शेखर आदि मौजूद रहे।