सफाई कर्मी ने लगाया जबरन बिठाने और रुपये छिनने का आरोप,,पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में सफाईकर्मी को जबरन गाड़ी में बैठा लेने और जेब से 200 रुपये छीन लेने एवं विरोध करने पर पिटाई कर धमकाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी शिवा ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दोपहर वह जामा मस्जिद के पास सफाई का कार्य कर रहा था। तभी वहां कार सवार दो लोग आए और जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर उसकी जेब से 200 रुपये छीन लिए। जब उसने विरोध किया तो कुछ दूर आगे जाकर उसकी पिटाई की और कार रोककर उसे उतार दिया। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग आए तो वह धमकाते हुए वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।