जालौन क्षेत्र में हुई चोरी का मामला : पुलिस की पकड़ से दूर चोर,,लगातार तलाश करने में जुटी टीम

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व सूने घर का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब लाखों रुपये के जेवर चोरी होने के मामले में पुलिस अभी तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। फिर भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं।
स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया भवानीराम निवासी संजीव कुमार 11 दिसंबर को अपने साले के शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम अंडा गए थे। घर पर उनके ससुराल पक्ष के लोग सास, ससुर, साला, सलहज, दादी सास भी आए थे। बताया गया है कि  सभी लोग कुछ जेवर पहनकर और बाकी जेवर घर में ही अलमारी में सुरक्षित रखकर शादी में शामिल होने के लिए गए थे।आरोप है कि उसी रात किसी समय चोरों ने सूने घर के सामने के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और अंदर घर में दाखिल हो गए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के करीब 246 ग्राम के लगभग दो किग्रा चांदी के जेवर समेत 40000 रुपये नकद चोरी कर लिए थे। चोरी से पूर्व चोरों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की केबल व वाई फाई की वायर भी काट दी थी।
इसके अलावा पिछले माह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा निवासी कीटनाशक विक्रेंता बृजनंदन पटेल उर्फ नीतू हाल निवासी मोहल्ला बालमभट्ट 11 नवंबर को परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गए थे। 18 नवंबर को जब वह मकान पर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे और कमरे का ताला टूटा था। चोरों ने घर में रखे 30 हजार रुपये नकद और एक सोने की जंजीर व तीन अंगूठी चोरी कर ली थीं। बीती तीन नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नयाखंडेराव निवासी हर्षवर्धन गुप्ता अपने परिवार सहित छिरिया सलेमपुर गए थे। रात में चोरों ने उनके घर और दुकान को निशाना बनाकर 20 हजार रुपये नकद और सोने की दो अंगूठी, जंजीर, पेंडल, चांदी की पायल समेत 100 ग्राम चांदी चोरी कर ली थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। जिसमें चोर का चेहरा भी दिख रहा था।

CO ने कहा खुलासे के लिए जुटी हैं टीमें


इसको लेकर सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि इन मामलों के खुलासे के लिए पुलिस टीम के साथ सर्विलांस टीम और एसओजी टीम लगातार चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। शीघ्र ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।