पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व सांसद ,,अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । पूर्व सांसद व शिक्षाविद् रामचरण दोहरे का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार हुआ। पूर्व सांसद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम गांव में उमड़ा रहा। उनके ज्येष्ठ पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी पूर्व सांसद व शिक्षाविद् रामचरण दोहरे का निधन बुधवार को हो गया था। उनके निधन के बाद गांव व आस पास क्षेत्र के शुभचिंतकों व जनप्रतिनिधियों में शोक व्याप्त हो गया। बुधवार से ही उनके शुभचिंतक उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचने लगे थे। यह सिलसिला गुरुवार तक जारी रहा। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे उनके गांव में खेत पर कराया गया। इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार से पूर्व उन्हें सलामी दी गई। सांसद को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे लालमन ने दी। गांव में आयोजित अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। इस मौके पर पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, सांसद नारायण दास अहिरवार, पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, चैनसुख भारती, मलखान दोहरे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सेगर, प्रधान प्रतिनिधि आशू तिवारी, कमल दोहरे, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, महेश शिरोमणि, रुद्र प्रताप, एसडीएम हेमंत पटेल, सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई, कोतवाल आनंद कुमार सिंह , छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी अजीत सिंह, आदि रहे।