रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में राठौर समाज सेवा समिति की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर मुरलीमनोहर स्थित राठौर धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक की शुरुआत करते हुए कमलेश राठौर ने कहा कि समाज की एकता और संगठनात्मक मजबूती से ही सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है और नई पीढ़ी को सही दिशा दी जा सकती है। इसके बाद कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें सभी पदों पर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। समिति के संरक्षक के रूप में कमलेश कुमार राठौर को चुना गया। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह राठौर को सौंपी गई। उनके चयन पर उपस्थित लोगों ने प्रसन्नता जताई और अपेक्षा की कि उनके नेतृत्व में समिति समाजहित में प्रभावी कार्य करेगी। उपाध्यक्ष पद पर विजय सिंह राठौर और महामंत्री की जिम्मेदारी गिरजाशंकर राठौर को दी गई, जबकि मंत्री पद पर संजय कुमार राठौर को चुना गया। कोषाध्यक्ष के रूप में सुरेशचंद्र राठौर को दायित्व सौंपा गया। प्रवक्ता पद पर लक्ष्मीनारायण राठौर और मीडिया प्रभारी के रूप में आशुतोष राठौर का चयन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति समाज की समस्याओं के समाधान, युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य करेगी।







