रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में सब्जी मंडी स्थित मिठाई की दुकान पर मिठाई लेने गए युवक की बाइक में कार ने टक्कर मार दी। आरोप है कि टक्क्रर मारकर कार सवार मौके से भाग निकला। राहगीरों ने घायल बाइक सवार को सीएचसी में भर्ती कराया। छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह निवासी ऋषभ गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई अंकित गुप्ता बृहस्पतिवार की शाम बाइक लेकर सब्जी मंडी के पास स्थित मिठाई की दुकान से मिठाई खरीदने के लिए गए थे। जब वह सब्जी मंडी पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार के चालक ने बेकाबू होकर भाई की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में भाई सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। मौका पाकर कार चालक कार लेकर मौके से भाग गया। सब्जी मंडी में मौजूद लोगों ने बेहोश भाई को सीएचसी में भर्ती कराया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दहेज उत्पीड़न में वांछित अरेस्ट
जालौन। दहेज उत्पीड़न के मामले में न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी अब्दुल शहीद दहेज उत्पीड़न के मामले में न्यायालय द्वारा वांछित चल रहा था। शुक्रवार की सुबह कोतवाली में तैनात एसआई उमेशचंद्र को सूचना मिली कि वारंटी अपने मोहल्ले में ही टहल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वारंटी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।





