जालौन पुलिस ने पकड़े 6 जुआड़ी,,इतनी नगदी हुई बरामद

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन में औरैया मार्ग पर हुल्की माता मंदिर के पास हार जीत की बाजी लगा रहे छह लोगों को चौकी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 10240 रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की है।
चौकी प्रभारी मनीष तिवारी को सूचना मिली कि औरैया मार्ग पर मोहल्ला दलालनपुरा में हुल्की माता मंदिर के पास कुछ हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही हार जीत की बाजी लगा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से हरीपुरा निवासी रवि कुमार, सहावनाका निवासी धर्मराज, दलालनपुरा निवासी चंद्रेश एवं चिमनदुबे निवासी दीपक कुमार, अजीत व छोटेलालको पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने मालफड़ पर 9500 रुपये और जामा तलाशी में 740 रुपये नकद, ताश की गड्डी व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।