रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।जालौन चुर्खी बाबई मार्ग से काशीपुरा संपर्क मार्ग पर स्थित माइनर की पुलिया की रेलिंग टूटी पड़ी है। पुलिया की रेलिंग टूटी होने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने डीएम से पुलिया की रेलिंग बनवाने की मांग की है।
नगर से होकर चुर्खी-बाबई मार्ग से काशीपुरा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया की रेलिंग काफी समय से टूटी हुई है। इस मार्ग से होकर वाहनों का आवागमन होता रहता है। रेलिंग टूटी होने के कारण सड़क से निकलने वाले लोगों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुलिया की रेलिंग टूटी होने के कारण रात के अंधेरे में चलने वाले वाहन चालकों को दिक्कत होती है। यदि जरा सी भी चूक होती है तो पुलिया में जाने का खतरा हो सकता है। ऐसे में पुलिया की रेलिंग टूटी होने के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण गजेंद्र सिंह, नेम सिंह, बलराम सिंह, हेमंत, रोशन, प्रदीप आदि ने डीएम राजेश पांडेय से मांग की है कि पुलिया की टूटी रेलिंग का निर्माण कराया जाए ताकि इस स्थान पर दुर्घटनाओं की आशंका न रहे।






