रंगबाजी को लेकर मारपीट व धमकी का आरोप,, मामला दर्ज

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

पढ़िए आपकी अपनी मैगज़ीन:उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंगबाजी को लेकर गांव के ही दो युवकों ने एक युवक की पिटाई कर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथ निवासी गजेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम वह गांव में जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही राजकुमार व अनिल ने जबरन उसे रोक लिया और रंगबाजी दिखाते हुए उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने पिटाई शुरू कर दी। उसे पिटता देख जब आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े तो दोनों शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।