डीएम जालौन व अधिकारियों ने देखी मतदाता सूची के वाचन की प्रक्रिया,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

पढ़िए आपकी अपनी मैगज़ीन:उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन के डीएम व अन्य अधिकारियों ने नगर में छत्रसाल इंटर कॉलेज और जालौन बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता सूची के वाचन की प्रक्रिया को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।
रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर के मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने, मतदाताओं के नाम, पते और अन्य विवरणों की जांच व आवश्यक सुधार के लिए आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया। मतदेय स्थलों पर फॉर्म-छह, फॉर्म-सात एवं फॉर्म-आठ उपलब्ध कराए गए। फॉर्म-छह के माध्यम से नए मतदाता पंजीकरण, फॉर्म-सात से नाम विलोपन और फॉर्म-आठ के जरिए मतदाता सूची में संशोधन की सुविधा नागरिकों को मौके पर ही प्रदान की गई, जिससे लोगों ने अपनी समस्याओं का तत्काल समाधान कराया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय समेत एसडीएम हेमंत पटेल, सीओ शैलेंद्र बाजपई, कोतवाल आनंद सिंह छत्रसाल इंटर कॉलेज एवं जालौन बालिका इंटर कॉलेज पहुचंे। जहां उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य को देखा और उनसे फार्म आदि भरने के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले फॉर्म को पेंडिंग में न डाला जाए। पुराने फॉर्म और नए फॉर्म की जांच कर उन्हें तुरंत अपडेट किया जाए। डीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि प्रत्येक मतदाता अपने नाम की जांच अवश्य करें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि या कमी पाई जाए तो समय रहते निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से उसका सुधार कराएं। कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है।