वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा,, राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई ये चर्चा

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

UP Congress news today। उत्तर प्रदेश की राजनीति से आज एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ( Naseemuddin siddiqui ) ने आज कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस इस्तीफा पत्र का लेटर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वायरल इस्तीफा पत्र में उन्होंने यह जिक्र किया कि वह अपरिहार्य कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा बहुत जोरों पर है कि वह वापस अपनी पुरानी पार्टी में जा रहे हैं तो वहीं चर्चा यह भी है कि वह हाथ का साथ छोड़कर सायकिल की सवारी शुरू करने जा रहे हैं। यह चर्चा है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बता दे आपको कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी बहुजन समाज पार्टी में नंबर दो के नेता माने जाते थे और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी। आज अचानक यह उनका इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य वरिष्ठ लोगों को संबोधित किया है और अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। फिलहाल आगे उनकी क्या रणनीति है इस संबंध में उन्होंने कुछ कहने से ही इनकार कर दिया है। इस सम्बंध में जब उनके नम्बर पर कॉल की गई तो फोन तो उठा पर बात नहीं हो पाई । वही जब कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी से इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

भेजा गया इस्तीफा पत्र