राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जालौन में हुए विभिन्न कार्यक्रम,, निकली जागरूक रैली,,ली शपथ

रिपोर्ट बबलू सेंगर

विज्ञापन के लिए संपर्क 9415795867

Jalaun news today । जालौन नगर में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। शासकीय कर्मचारियों को कार्यालयों में सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण दिलाई गई और स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली।
तहसील परिसर में एसडीएम हेमंत कुमार पटेल ने कर्मचारियों को देश की लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा आक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

इस मौके पर तहसीलदार अमित शेखर, नायब तहसीलदार सतेंद्र गुप्ता, तारा शुक्ला, कानूनगो आशुतोष श्रीवास्तव, इंद्रपाल, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी समेत तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे। मतदाता दिवस के मौके पर छत्रसाल इंटर कॉलेज के एनसीसी राष्ट्रीय कैडेट कोर 58 यूपी बटालियन के बच्चों ने स्कूल परिसर से जागरूकता रैली निकाली।

एसडीएम ने कालेज पहुंच कर बच्चों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। जागरूकता रैली तकिया होते हुए झंडा चौराहा पहुंची जहां पर तिरंगा को सलामी दी। इसके बाद तहसील परिसर पहुंच कर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुशील कुशवाहा ने किया।