रिपोर्ट बबलू सेंगर

विज्ञापन के लिए संपर्क 9415795867
Jalaun news today । जालौन कोतवाली परिसर में रविवार को नवनिर्मित मिशन शक्ति केंद्र और महिला हेल्प डेस्क का डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया।
कोतवाली परिसर में पहले महिला हेल्प डेस्क एक केबिन में सचालित होता था। इसके स्थान पर कोतवाली भवन के मुख्य गेट के बायीं ओर नए महिला हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति केंद्र का निर्माण एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर कोतवाल आनंद सिंह द्वारा कराया गया है। इस नवनिर्मित मिशन शक्ति केंद्र में फरियादियों के लिए बैठने और हवा के साथ रोशनी की व्यवस्था की गई है। साथ ही टॉयलेट और अन्य जरूरी उपकरण भी लगवाए गए हैं। मिशन शक्ति केंद्र के लोकार्पण के लिए रविवार को डीएम राजेश पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार कोतवाली परिसर में पहुंचे।

कोतवाली परिसर पहुंचने पर सबसे पहले उनका स्वागत किया गया। इसके बाद डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मिशन शक्ति केंद्र व महिला हेल्प डेस्क का लोकर्पण किया। डीएम राजेश पांडेय ने कहा कि मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में अपनी समस्याएं रखने का अवसर देगा। यहां आने वाली हर महिला फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा शासन की प्राथमिकता है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को पुलिस के प्रति सहज और निर्भीक बनाना है। केंद्र प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी, जो संवेदनशीलता के साथ समस्याओं को सुनेंगी और आवश्यक कार्रवाई करेंगी। इस मौके पर एसडीएम हेमंत पटेल, सीओ शैलेंद्र बाजपेई, अर्चना सिंह, उरई कोतवाल हरीकिशोर चंद, कोटरा प्रभारी विमलेश कुमार, रामपुरा प्रभारी रजत सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई संजय यति आदि मौजूद रहे।












