कानपुर देहात के इस ग्राम सभा मे नवीन खेल के मैदान के साथ शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट,, ग्राम प्रधान ने किया शुभारंभ

Kanpur dehat news ।कानपुर देहात जनपद की एक ग्राम सभा में नवीन खेल मैदान और क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम प्रधान द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान ने टूर्नामेंट में भाग लेने आये खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।


मिली जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के ग्राम सभा बलुआपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम प्रधान सुषमा कुशवाहा ने नवीन खेल का मैदान का उद्घाटन करने के साथ-साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का भी उद्घाटन किया और वहां पर खेलने आई टीमों की हौसला अफजाई भी की।

ग्राम प्रधान सुषमा कुशवाहा ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की सुविधा युक्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों के साथ प्रधान पति श्रीकांत कुशवाहा भी मौजूद रहे।