जालौन में वामपंथी मोर्चा ने किया संविधान बचाओ देश बचाओ सेमिनार का आयोजन,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में वामपंथी मोर्चा सीपीएम, सीपीआई और सीपीआई माले के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. अंबेडकर इंटर कॉलेज जालौन में संविधान बचाओ, देश बचाओ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता कामरेड रामबाबू ने की।
सेमिनार को संबोधित करते हुए सीपीएम के जिला मंत्री कामरेड विनोद नगरिया ने कहा कि यह विडंबना है कि एक लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद नरेंद्र मोदी वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी के कथित अपहरण के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना तक नहीं कर पा रहे हैं। सीपीआई माले के कामरेड कांशीराम ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकारें संविधान की अनदेखी कर अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों की जमीन, मकान, दुकान और रोजगार छीनकर अपने चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही हैं। गंभीर अपराधों में लिप्त लोगों को संरक्षण देकर संविधान पर संकट गहराता जा रहा है। वहीं सीपीआई के कामरेड रमेश शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यकाल में शिक्षा, रोजगार और मौलिक अधिकारों जैसी बुनियादी सुविधाओं को कमजोर किया गया है। जन आंदोलनों का दमन किया जा रहा है। इस दौरान कामरेड कमलेश कुमार आचार्य, शिववालक बाथम, संयोजक रामऔतार दोहरे आदि ने सभी धर्मनिरपेक्ष, संविधान प्रेमी बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों से संविधान और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करने की अपील की। सेमिनार का संचालन कामरेड आशाराम कुशवाहा ने किया। अंत में जिला मंत्री रामकिशोर गुप्ता की पत्नी और पूर्व सांसद रामचरन दोहरे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। सेमिनार में इस मौके पर प्रद्युम्न दीक्षित, महेंद्र प्रताप सिंह, वसीउर्रहमान, बृजमोहन कुशवाहा, जागेश्वर बाथम, अशोक बैद्य,राजेश दोहरे, रवि जाटव, ओमप्रकाश साहू, ओपी सिंह, फूल सिंह, शिववालक बाथम, खलील रहमान, मधु टेलर, सुरेंद्र दोहरे आदि रहे।