जालौन के इस गांव में हुआ हिंदू सम्मेलन का आयोजन,, इन मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन के क्षेत्रीय ग्राम भिटारा में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा और सामाजिक एकता पर विस्तार से चर्चा की गई।
ग्राम भिटारा में आयोजित हिंदू सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर दूधाधारी महाराज ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठान और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक रामजी ने कहा कि भारत की पहचान उसकी संस्कृति, संस्कार और परंपराओं से है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति मानवता, करुणा और विश्व कल्याण का मार्ग दिखाती है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि सभी लोग अपनी संस्कृति को समझें, अपनाएं और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य करें। कार्यक्रम में ब्रह्मा कुशवाहा ने कहा कि हिंदू समाज हमेशा से सर्व समाज को जोड़ने वाला रहा है। हमारी संस्कृति में प्रकृति, नारी और जीवन के प्रत्येक रूप का सम्मान किया गया है। यदि समाज संगठित होकर अपनी परंपराओं का पालन करे तो सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सकता है। डॉ. प्रयाग नारायण त्रिपाठी ने भारतीय संस्कृति की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे पर्व, रीति-रिवाज और जीवनशैली प्रकृति के संतुलन और मानव स्वास्थ्य से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में भी यदि हम अपनी परंपराओं को अपनाएं तो मानसिक और शारीरिक संतुलन बना रह सकता है। सम्मेलन में वक्ताओं ने सामाजिक जागरूकता, राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका और युवा पीढ़ी को संस्कारित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की एकता ही देश की मजबूती का आधार है। इस मौके पर ठाकुर दास पाल, प्रकाश वर्मा, जिला प्रचारक शिवम, विभाग प्रचारक झांसी मनोज, खंड प्रचारक अनुज, जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी, सह बौद्धिक प्रमुख सागर शास्त्री, सह खंड कार्यवाह राजा भदौरिया, विश्वजीत सिंह चौहान, धर्मेंद्र चौहान, दीपक पटेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उषा गुप्ता, श्रद्धा सेंगर आदि मौजूद रहे।