आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान, समय रहते की गई काउंसलिंग..

रिपोर्ट मुकेश मिश्रा

आपकी अपनी मासिक पत्रिका

Lucknow news today । लखनऊ के निगोहां पुलिस की तत्परता और संवेदनशील कार्यशैली से एक बार फिर एक युवक की जान बच गई। प्रेम विवाह न हो पाने के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहा 21 वर्षीय युवक आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने जा रहा था, लेकिन समय रहते पुलिस के हस्तक्षेप से उसकी जान बचा ली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से निगोहां थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रंजीत खेड़ा गांव निवासी 21 वर्षीय अनीश प्रेम प्रसंग में विवाह न हो पाने के कारण गहरे मानसिक तनाव में है और आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक मोहित सैनी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सूझबूझ और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए युवक को आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया। पुलिस की शांतिपूर्ण बातचीत के बाद युवक को काबू में कर सुरक्षित थाने लाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा उसकी उचित काउंसलिंग कराई गई।पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि प्रेमिका से विवाह न हो पाने के कारण वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का विचार किया। पुलिस अधिकारियों ने युवक को जीवन के महत्व के बारे में समझाया और भविष्य में किसी भी परिस्थिति में ऐसा कदम न उठाने की सख्त हिदायत दी।काउंसलिंग के उपरांत युवक के परिवारीजनों को थाने बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी गई और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए युवक को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस तत्परता और मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।