जालौन क्षेत्र में मामूली सी बात पर भिड़े दो पक्ष,,दी तहरीर

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में गाय के पास कूड़ा व पॉलीथीन फेंकने से गाय उसे खाकर बीमार हो रही है रोकने पर विपक्षी लड़ने पर आमादा है। पीड़ित ने छिरिया मलकपुरा चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी संतोष कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोसी अपने घर का कूड़ा कचरा पॉलीथीन में भरकर जिस स्थान पर वह अपनी गाय को बांधता है, उसी स्थान पर फेंक देते हैं। जिसे उसकी गाय खा लेती है। कूड़ा और पॉलीथीन खाकर गाय बीमार रहने लगी है। कई बार पड़ोसी को गाय के पास कूड़ा फेंकने से मना किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं। आरोप लगाया कि बुधवार को उनकी गाय उल्टियां कर रही थी। जब उन्होंने पड़ोसी को फोन लगाकर गाय की हालत बताते हुए कूड़ा फेंकने से मना किया तो वह गाली, गलौज कर पिटाई की धमकी देने लगे। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।