KGMU में संक्रमण नियंत्रण की दिशा में ऐतिहासिक पहल: प्रदेश के राजकीय क्षेत्र के पहले ‘मॉडर्न बैरियर लॉन्ड्री प्लांट’ का उद्घाटन

KGMU news Today । यूपी की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) एवं गांधी मेमोरियल व सम्बद्ध चिकित्सालयों ने रोगी सुरक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित ‘मॉडर्न बैरियर लॉन्ड्री प्लांट’ (Modern Barrier Laundry Plant) का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सोनिया नित्यानंद (पद्मश्री – 2025) के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
परियोजना का महत्व एवं विशिष्टता (UP में स्थान):
यह प्लांट न केवल केजीएमयू के लिए बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह उत्तर प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में स्थापित अपनी तरह का पहला और एकमात्र अत्याधुनिक ‘बैरियर तकनीक’ आधारित लॉन्ड्री प्लांट है।
सामान्य लॉन्ड्री के विपरीत, ‘बैरियर लॉन्ड्री’ तकनीक अस्पताल में संक्रमण (Hospital Acquired Infection) को रोकने में सबसे कारगर है। इसमें संक्रमित कपड़ों (Dirty Zone) और स्वच्छ कपड़ों (Clean Zone) के बीच एक अभेद्य दीवार (Physical Barrier) होती है, जिससे क्रॉस-कन्टेमिनेशन की संभावना शून्य हो जाती है।
सफल क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक भूमिका:

इस महत्वकांक्षी परियोजना को धरातल पर उतारने और इसे सफल बनाने में विश्वविद्यालय की कुलसचिव अर्चना गहरवार (IAS), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. बी.के. ओझा, चिकित्सा अधीक्षक (MS) डॉ. सुरेश कुमार और नोडल अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय के अथक प्रयासों, कुशल समन्वय और दूरदर्शी सोच की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन सभी के दिशा-निर्देशन में ही इस अत्याधुनिक प्लांट की स्थापना सुनिश्चित हो सकी है, जो भविष्य में मरीजों की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगी।
संचालन एवं तकनीक:
इस प्लांट में विश्वस्तरीय मशीनें स्थापित की गई हैं जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप धुलाई और संक्रमण नियंत्रण सुनिश्चित करती हैं।