SIR : लोगों को भेजे गए आपत्ति निस्तारण के नोटिस,, ब्लॉक परिसर में पहुंचे लोग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । एसआईआर में गड़बड़ियों को लेकर लोगों को नोटिस प्राप्त हुआ है। नोटिस प्राप्त करने वालों की ब्लॉक परिसर में भीड़ जमा रही। लोग अपने फार्म जमा करने के लिए परेशान रहे।
एसआईआर की ड्राफ्ट सूची आने के बाद लोगों को नोटिस प्राप्त हो रहे हैं। जिनके माध्यम से लोगों को उनके नाम सूची में दर्ज कराने का मौका दिया जा रहा है। नगर में कुछ लोगों को उरई में आपत्ति के निस्तारण का नोटिस मिला था। जिसके बाद लोग उरई पहुंच गए। हालांकि उरई के स्थान पर जालौन में ही ब्लॉक परिसर में एक खिड़की खुलवा दी गई है। जिस पर लोगों की आपत्ति ली जा रही हैं। लेकिन वहां अफरा तफरी का माहौल रहा। ब्लॉक् परिसर में दो खिड़कियों पर लोगों से एसआईआर के फॉर्म जमा कराए जा रहे हैं। लेकिन लोग सुबह से ही लाइन में खड़े होने के बाद भी शाम चार बजे तक उनका नंबर नहीं आने से लोगों को परेशानी हुई है। आपत्ति के निस्तारण में दिए गए 11 दस्तावेजों में कोई एक दस्तावेज जमा करना है। लेकिन लोगों का आरोप है कि एक से अधिक दस्तावेज भी मांगे जा रहे हैं। जिससे परेशानी और बढ़ गई है। जोशियाना निवासी अविनाश ने बताया कि उन्होंने निवास प्रमाण पत्र लगाया था अब पिता का भी आधार कार्ड लिया जा रहा है। सुबह से तीन बजे तक लाइन में लगने के बाद अब आधार कार्ड लेने जाना पड़ेगा। राजकुमार गुप्ता, अब्दुल कयूम, अशोक सक्सेना आदि ने भी बताया कि उन्हें उरई जाने का नोटिस प्राप्त हुआ था। जब वह उरई पहुंचे तो बताया गया कि ब्लॉक कार्यालय में ही फॉर्म जमा होंगे। उन्हें उरई तक समय और किराया खर्च करना पड़ा। पहले वहां लाइन में खड़े रहे इसके बाद अब जालौन में आकर लाइन में लगना पड़ रहा है। फार्म जमा करने के लिए पूरा दिन ही बर्बाद हो गया। जालौन के फार्म जालौन में पहले से ही जमा किए जाने थे।