रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन के वीरबालाजी हनुमान मंदिर में आयोजित नवकुंडीय श्रीसीताराम महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा एवं रामलीला महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ सात फरवरी को कलश यात्रा के साथ होगा और समापन 14 फरवरी को भंडारे के साथ होगा।
उरई मार्ग स्थिति वीरबालाजी हनुमान मंदिर में परिसर में सात फरवरी दिन शनिवार से नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा के साथ श्रीराम लीला महोत्सव का शुभारंभ होगा। मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज ने बताया कि धार्मिक आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही है। मंदिर व आसपास सजावट का काम चल रहा है। श्रीमदभागवत की व्यास पीठ का निर्माण हो चुका है। मंदिर परिसर में श्रीरामलीला का मंचन होगा जो देर शाम सात बजे से 11 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही श्रीरामनाम संकीर्तन व श्रीरामचरित मानस का पाठ भी होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सात फरवरी को कलश व शोभायात्रा के साथ होगा। 13 फरवरी को पूर्णाहूति व 14 फरवरी को भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। भगवताचार्य आचार्य अंकित पचौरी के श्रीमदभागवत कथा का श्रवण कराएंगे। यज्ञाचार्य के रूप में अमित तिवारी उपस्थित रहेंगे। मंदिर परिसर में चल होने जा रहे श्रीराम यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।












