विपक्षी पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत,, पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में गाटा संख्या 90 पर विपक्षी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने एवं मना करने पर झगड़े पर आमादा होने व धमकाने की शिकायत पीड़ित ग्रामीण ने छिरिया मलकपुरा चौकी में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी सुनील कुमार ने छिरिया मलकपुरा चौकी में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनके गांव में गाटा संख्या 90 पर उनके पड़ोसी अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने इस स्थान पर टिनशैड डाल लिया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीती 15 दिसंबर को एसडीएम के यहां की थी। इस शिकायत के बाद भी कब्जा नहीं हटा है। उल्टा वह रंजिश मान बैठे हैं। जिसे लेकर वह झगड़े पर आमादा हैं। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। उस स्थान पर महिलाएं कूड़ा गोबर आदि डालने जाती हैं तो वह मना करते हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।