दुकान से बाइक चोरी,,पीड़ित ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में चुंगी नंबर चार के पास स्थित दुकान से बाइक चोरी होने की सूचना पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिस को दी है। पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी चैलापुर निवासी जैनेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी चुंगी नंबर चार के पास दुकान है। बुधवार को वह दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर ग्राहकों को सामान देने लगे। दोपहर में किसी समय बाइक चोरों ने उनकी बाइक दुकान के बाहर से चोरी कर ली। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी है।