रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में उरई रोड पर बंबा के पास सूने घर को निशाना बनाकर चोरों ने एक लाख रुपये नकद समेत सोने की दो अंगूठी और लगभग 200 ग्राम चांदी चोरी कर ली। पीड़ित ने चोरी की सूचना यूपी 112 व कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला नया भवानीराम बंबा के पास निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि 29 जनवरी को गुरसराय में उनके भांजे की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए वह अपने परिवार समेत 28 जनवरी को गुरसराय चले गए थे। उनके घर में मुख्य दरवाजे के पास ही मछली का टैंक है। जिसमें दाना डालने के लिए वह पड़ोसी को मुख्य दरवाजे की चाबी दे गए थे। जबकि अंदर पूरा घर लॉक था। 28 जनवरी को वह मछली को दाना डालकर गए थे। 29 जनवरी की शाम को जब पड़ोसी ने मछलियों को दाना डाला तो घर में सब ठीक था। रात में चोर पहली मंजिल स्थित आवास में शायद बगल में स्थित मकान की छत पर चढ़कर दरवाजे तक पहुंच गए। दरवाजे में तीन लॉक थे। चोरों ने तीनों लॉक तोड़ दिए और अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे और अलमारी का भी लॉक तोड़ दिया। लॉक तोड़कर चोरों ने अलमारी के लॉकर में रखे एक लाख रुपये नकद समेत दो सोने की अंगूठी और लगभग 200 ग्राम चांदी चोरी कर ली। घर की महिलाएं अन्य जेवर को पहनकर गई थीं, जिससे वह चोरी होने से बच गए। पड़ोसी की सूचना पर उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी यूपी 112 और कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुअयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
-जालौन। इस चोरी की घटना से पूर्व बीती 11 दिसंबर को उरई रोड पर ही मुस्तकीम के घर से लगभग 500 मीटर आगे चोरों ने संजीव कुमार के आवास से लगभग 35 लाख रुपये रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है।











