निगोहां टोल प्लाजा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित……

एसीपी ने निशुल्क हेलमेट पहनाकर दी सख़्त हिदायत…..

रिपोर्ट मुकेश मिश्रा

Lucknow news today । लखनऊ के निगोहां में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत शनिवार को निगोहां के दखिना गांव के पास लखनऊ–रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं निगोहां टोल प्लाजा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।अभियान के दौरान मौके पर पहुंचे एसीपी मोहनलालगंज विकास पाण्डेय ने बिना हेलमेट वाहन चला रहे बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले उनका चालान कटवाया, तत्पश्चात टोल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए 50 से अधिक हेलमेट उन्हें निश्शुल्क पहनाकर भविष्य में बिना हेलमेट वाहन न चलाने की सख़्त हिदायत दी।इसके साथ ही टोल प्लाजा से गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली, ऑटो, ट्रक, बस एवं कारों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाए गए तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं स्कूली बच्चों की साइकिलों पर भी रिफ्लेक्टर लगाकर दुर्घटना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।


टोल परियोजना प्रमुख दिलीप पाण्डेय ने बताया कि क्यूब हाईवेज द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा माह अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए टोल परियोजना प्रमुख दिलीप पाण्डेय, टोल मैनेजर राकेश सिंह एवं प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश सिंह को एसीपी मोहनलालगंज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी, एसओ नगराम विवेक चौधरी, ट्रैफिक मैनेजर मधु गुरप्पू, निगोहां कस्बा चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी सहित टोल कर्मचारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।एसीपी ने उपस्थित लोगों और राहगीरों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।