
UP News Sirf sach : उत्तर प्रदेश में शनिवार की शाम आईएएस अधिकारियों की तवादला एक्सप्रेस चलाई गई है। आज यूपी में 6 IAS अधिकारियों के तबादले किये गए हैं।
शासन द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार आज सूबे में जिन 6 आईएएस अधिकारियों के तवादले किये गए हैं उनमें
नगेन्द्र प्रताप मंडलायुक्त आगरा बनाए गए विवेक कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी मऊ डॉ. पूजा गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी मथुरामनीष मीणा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, YEIDA प्रशांत नागर नगर आयुक्त फिरोजाबाद रणवीर प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार दिया गया आयुक्त खाद्य-रसद यूपी के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। देखिए पूरी लिस्ट जो जारी हुई है।







