जालौन वामपंथी दलों के आवाहन पर हुआ ये कार्यक्रम,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में वामपंथी दलों सीपीएम, सीपीआई एवं सीपीआई (माले) के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर गांधी स्मारक बस स्टैंड पर गांधी की पुण्यतिथि पर भाईचारा बचाओ जनसभा का आयोजन किया गया।
जनसभा की अध्यक्षता कम्युनिस्ट नेता एवं सीपीआई के जिला सचिव कामरेड रामकिशोर गुप्ता ने की। सभा को संबोधित करते हुए मोर्चे के संयोजक एवं सीपीएम के कामरेड रामऔतार दोहरे ने कहा कि आजादी की लड़ाई में गांधीजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, दांडी यात्रा और असहयोग आंदोलनों के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष किया। उनके नेतृत्व में देश के कोने-कोने से सभी जातियों, धर्मों, सम्प्रदायों के विचारों वाले लोग एक तिरंगे झंडे के नीचे आकर सड़कों पर उतरे और जेलों में गए। अंग्रेजी हुकूमत को देश छोड़ कर जाने को मजबूर किया। गांधी जी द्वारा दिया गया मंत्र ईश्वर, अल्लाह एक ही नाम, सब को सन्मति दे भगवान जन-जन में फैलाया गया। जिससे बौखलाकर नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1940 को पूजा करते समय उनके सीने में तीन गोलियां दागकर उनकी हत्या कर दी। सीपीएम के कामरेड कमलेश आचार्य ने कहा कि गांधी जी को तीन गोलियां लगने के बाद जब जमीन पर गिरे तो उनके मुंह से आखिरी शब्द हे रामः निकला था। लेकिन वर्तमान सरकार मनरेगा कानून में महात्मा गांधी का नाम हटाकर ‘हे राम’ के स्थान पर ‘जी राम’ संशोधन कर रही हैं। सभा का संचालन सीपीआई (माले) के नेता कामरेड आशाराम कुशवाहा ने किया। इस मौके पर शिवबालक बाथम, फूलसिंह कुशवाहा, रामपाल, अजीत, जहीर, काशीराम, इम्तियाज खान, सुरेंद्र वसीउर्रहमान आदि रहे।