रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में लगभग डेढ़ माह पूर्व रात के समय खलिहान में रखे भूसा, ट्रैक्टर ट्राली समेत कृषि उपकरणों में आग लगी थी आरोप था कि गांव के तीन लोगों ने आग लगा दी थी। विरोध करने पर आरोपियों ने असलहा दिखाते हुए शिकायत करने पर जिंदा जलाने की धमकी दी। साथ ही कृषि संबंधी सामान भी लूटकर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी राजकुमार खलिहान में अपना भूसा, ट्रैक्टर ट्रॉली व कटर रखते थें। बीती 12 दिसंबर की रात करीब नौ बजे गांव के कुछ लोगों ने उनके इस सामान में आग लगा दी। ग्रामीणों ने जब सामान में आग लगी देखी तो किसान को इसके बारे में बताया। किसान राजकुंमार ने आरोप लगाया कि आग लगने की जानकारी होने पर जब वह खलिहान पहुंचा तो गांव के ही राजेश कुमार, मुकेश कुमार व बृजकिशोर वहां थे और जब उसने विरोध किया तो वह असलहे लहराते हुए धमकी दी कि आज तो तुम्हारा खलिहान में रखा सामान जलाया है, यदि कानूनी कार्यवाही की तो उसे जिंदा जला देगे। धमकी देने के बाद तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली में रखा कृषि संबंधी सामान भी अपने साथ लूटकर ले गए। किसान ने बताया कि आग लगाने के कारण उन्हें लगभग तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने पर उसने यूपी 112 पर कॉल की थी और पुलिस ने मौके पर आकर जांच भी की थी। इसके बाद उसने कोतवाली में तहरीर दी लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद उसने न्यायालयस की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










